कनाडा पहुंचा पति, पत्नी को किया ब्लॉक:मुल्लांपुर दाखा की महिला ने लगाया आरोप, परिजनों ने दिए 10 लाख, पंचायत भी हुई

मुल्लापुर दाखा में कनाडा जाने के विवाद में एक महिला की शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गई। पति द्वारा विदेश पहुंचने के बाद विवाहिता को ठुकराने और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता पूनम रानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दाखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पूनम रानी ने बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2024 को जसकीरत सिंह से हुई थी। जसकीरत कनाडा जाना चाहता था और उसने इसके लिए 10 लाख रुपए की मांग की। पूनम के मायके वालों ने यह राशि इस शर्त पर दी थी कि जसकीरत को स्टडी वीजा मिलने के बाद वह अपनी पत्नी को स्पाउस वीजा पर अपने साथ कनाडा ले जाएगा। जसकीरत को स्टडी वीजा मिलने के बाद उसने पूनम को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। उसने वादा किया कि कनाडा पहुंचने के बाद वह उसे बुला लेगा। हालांकि, कनाडा पहुंचते ही जसकीरत ने अपनी पत्नी से सभी संपर्क तोड़ दिए और उसे फोन तथा वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया। अपशब्द बोलकर किया अपमानित पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इसके बाद उसकी सास रंजीत कौर, ससुर जतिंदरपाल सिंह और पति के चाचा बलजीत सिंह व चाची राजवंत कौर ने उसे जातिगत अपशब्द कहे, मारपीट की और घर से निकाल दिया। इस मामले को सुलझाने के लिए कई पंचायतें भी हुईं, लेकिन न तो पैसे लौटाए गए और न ही कोई समाधान निकल पाया। दाखा पुलिस ने पूनम रानी की शिकायत के आधार पर पति जसकीरत सिंह, सास रंजीत कौर और ससुर जतिंदरपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि यदि चाचा बलजीत सिंह और चाची राजवंत कौर पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो उन्हें भी इस मामले में शामिल किया जाएगा।