लुधियाना में 2 नाबालिग चोर गिरफ्तार:खेतों से बिजली की तार चुराते थे, तीसरा साथी फरार, तलाश जारी
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
जगराओं में किसानों के खेतों से बिजली की तारें चुराते दो नाबालिग चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों चोरों को थाना सुधार पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बिजली की तारें, प्लास, पेचकस और अन्य औजार बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान मुल्लापुर मंडी निवासी अभे, समीर और अक्षय के रूप में हुई है। थाना सुधार के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि बोपाराय निवासी गुरमिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनका खेत बोपाराय कलां के पास भोरेवाल रास्ते पर स्थित है, जहां 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा है। बोरी के साथ खड़े थे आरोपी गुरमिंदर सिंह ने शिकायत में बताया कि तड़के करीब ढाई बजे जब वह अपने साथी के साथ खेतों में पानी लगाने जा रहे थे, तो उन्होंने बाइक सवार तीन युवकों को एक भारी बोरी के साथ खड़ा देखा। शक होने पर जब उनसे पूछताछ करने का प्रयास किया गया, तो एक युवक बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर बोरी से खेतों से चोरी की गई बिजली की तारें और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रणजीत सिंह, सिकंदर सिंह सहित करीब दर्जन भर किसानों के खेतों से बिजली की तारें चुराई हैं। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपे जाने के बाद पुलिस ने अभे और समीर को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी अक्षय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



