फतेहगढ़ साहिब में महिला ड्रग तस्करों की प्रॉपर्टी तोड़ी:अवैध तरीके से किया इमारत का निर्माण, एक पर 6 और दूसरी पर 7 केस दर्ज
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
पंजाब सरकार के ड्रग्स विरोधी अभियान के तहत फतेहगढ़ साहिब में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से मंडी गोबिंदगढ़ में दो महिला ड्रग तस्करों द्वारा निर्मित अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसएसपी शुभम अग्रवाल के निर्देशों पर डीएसपी अमलोह गुरदीप सिंह की अगुवाई में की गई। डीएसपी ने बताया कि नगर काउंसिल गोबिंदगढ़ के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने यह कदम उठाया। जिन महिलाओं की इमारतें गिराई गईं, उनकी पहचान मंडी गोबिंदगढ़ निवासी गोगी पत्नी दीपक निवासी न्यू संतनगर और ज्योति पत्नी स्वर्गीय मघर सिंह निवासी एसडी मॉडल स्कूल ढेहा कॉलोनी, संतनगर के रूप में हुई है। दोनों महिलाओं पर 13 केस दर्ज एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों के अवैध रूप से बनाए गए मकानों को बुलडोजर की मदद से गिराया गया। डीएसपी गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने नियमों की अनदेखी करते हुए गैर-कानूनी निर्माण किया था। ये महिलाएं लंबे समय से ड्रग तस्करी में भी सक्रिय थीं। गोगी के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं, जबकि ज्योति के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं। डीएसपी गुरदीप सिंह ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



