पंजाब में किसान की 1 करोड़ की लॉटरी निकली:फतेहगढ़ साहिब में ₹7 में खरीदी थी टिकट, पहले 90 हजार रुपए भी जीत चुके
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान ने 7 रुपए की लॉटरी से एक करोड़ रुपए का इनाम जीता है। किसान बलकार सिंह ने 24 दिसंबर को सरहिंद के बिट्टू लॉटरी स्टॉल से सिक्किम स्टेट लॉटरी का टिकट खरीदा था। लॉटरी का परिणाम उसी दिन घोषित हो गया था, लेकिन कई दिनों तक इस बड़े इनाम की जानकारी सामने नहीं आ पाई थी। बलकार सिंह पिछले लगभग 10 सालों से इसी स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं। उन्हें पहले भी छोटे-मोटे इनाम मिले हैं, जिसमें एक बार 90 हजार रुपए का इनाम भी शामिल है। माजरी सोढियां गांव के रहने वाले बलकार खेती-बाड़ी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अब पढ़िए लॉटरी स्टॉल मालिक और किसान की अहम बातें... एक दिन में निकलते हैं 3 ड्रॉ बता दें कि सिक्किम स्टेट लॉटरी रोजाना निकाली जाती है। लॉटरी कारोबारी मुकेश कुमार के अनुसार इस लॉटरी के तहत दिन में तीन बार ड्रॉ निकाला जाता है। पहला ड्रॉ दोपहर 1 बजे, दूसरा ड्रॉ शाम 6 बजे और तीसरा ड्रॉ रात 8 बजे निकलता है। इस लॉटरी की एक टिकट की कीमत 7 रुपए होती है। कई लोग पूरी लॉटरी बुक भी खरीदते हैं, जिसकी कीमत करीब 140 रुपए तक होती है।



