फतेहगढ़ साहिब में तेज रफ्तार गाड़ी ने की तोड़फोड़:शोरूम मालिक पर कुचलने का आरोप, मछली मार्केट में हंगामा, पुलिस जांच शुरू
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद स्थित मछली मार्केट में उस समय हंगामा हो गया, जब एक शोरूम मालिक पर गाड़ी से तोड़फोड़ करने और लोगों को कुचलने की कोशिश करने के आरोप लगे। इस घटना में मछली मार्केट में लगी रेहड़ियां और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। मछली की रेहड़ी लगाने वाली अंबानी देवी ने बताया कि वह पिछले 30-35 वर्षों से इसी मार्केट में काम कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शोरूम मालिक देर रात तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर आया और जानबूझकर मछली मार्केट में सामान तोड़ दिया। अंबानी देवी के अनुसार, मालिक ने लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की, जिससे वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागे और अपनी जान बचाई। घटना के बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। शोरुम मालिक बोला- लगाए गए आरोप बेबुनियाद वहीं, शोरूम मालिक ने आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि उन्होंने मंडीकरण बोर्ड से लाखों रुपए खर्च कर शोरूम खरीदा है। उनके अनुसार, शोरूम के सामने अवैध रूप से मछली मार्केट लगाई जाती है, जिसे हटाने की उन्होंने कई बार मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शोरूम मालिक का आरोप है कि जब उन्होंने इस अवैध अतिक्रमण का विरोध किया, तो मछली मार्केट लगाने वालों ने उन पर हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



