फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा का अंतिम दिन:नगर कीर्तन में उमड़ी संगत की भीड़; ज्योति स्वरूप साहिब में होगा सम्पन्न
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा का आज अंतिम दिन है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में संगत नतमस्तक होने पहुंची है। आज उस पवित्र स्थान से नगर कीर्तन की शुरुआत की गई है, जहां साहिबजादों को दीवार में चिनवा दिया गया था। दोनों साहिबजादों को किया याद यह नगर कीर्तन बाद दोपहर तक गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब पहुंचेगा। यहां देश-विदेश से आईं विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि संगत को संबोधित करेंगे। शहीदी सभा गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की महान शहादत की याद में आयोजित की जाती है। अकाल तख्त साहिब जत्थेदार देंगे संदेश सूबा सरहिंद वजीर खान के हुक्म पर आज ही के दिन उन्हें जीवित दीवार में चिनवा दिया गया था। शहीदी सभा के समापन अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज कौम के नाम विशेष संदेश देंगे।



