लुधियाना के खन्ना नेशनल हाईवे पर हादसा, एक की मौत:खड़े टैंकर से टकराई बाइक, धुंध के कारण हुई दुर्घटना,दो अन्य घायल

लुधियाना जिले में खन्ना के नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना धुंध के बीच दहेड़ू पुल के पास हुई।सड़क सुरक्षा फोर्स के सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि तीनों युवक फतेहगढ़ साहिब में आयोजित शहीदी सभा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक ही मोटरसाइकिल पर लुधियाना लौट रहे थे। दहेड़ू पुल के पास नेशनल हाईवे पर एक दूध से भरा टैंकर खराब हालत में खड़ा था। धुंध और टैंकर पर उचित संकेत (रिफ्लेक्टर या चेतावनी लाइट) न होने के कारण मोटरसाइकिल सीधे टैंकर के पिछले हिस्से से टकरा गई। एक युवक की मौके पर मौत टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचाया गया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी मृतक की पहचान लुधियाना के ढोलेवाल चौक निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। घायल युवकों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।