लुधियाना में नशा तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाई:महिला हवलदार घायल, 150 ग्राम हेरोइन के साथ बुआ और भतीजा गिरफ्तार

लुधियाना में गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर नशा तस्कर को पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस कर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई। पुलिस ने कार को घेरकर उन्हें पकड़ लिया। उसमें सवार युवक और महिला को गिरफ्तार कर लिया। कार से पुलिस को 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिले के खन्ना में नशा विरोधी अभियान के दौरान पुलिस नाका लगाकर जांच कर रही थी। सिटी थाना दो की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जतिन भानिया और संदीप कौर के रूप में हुई है, जो नशा सप्लाई करते हैं। दोनों बुआ और भतीजे हैं। इनके ऊपर पहले से ही नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के साथ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। रोकने का इशारा किया तो चढ़ा दी कार एसपी (आई) पवनजीत ने बताया कि पुलिस को एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस के निर्देशों पर नशे के विरुद्ध अभियान के तहत चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान नशा सप्लाई की सूचना मिली थी। सिटी थाना-2 की पुलिस ने प्रिस्टीन मॉल के सामने नाका लगाकर चेकिंग शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपियों की स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से गाड़ी पुलिसकर्मियों की ओर बढ़ा दी। इस घटना में महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने तुरंत गाड़ी पर नियंत्रण पाते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पहले से दर्ज तस्करी के केस कार से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए जतिन भानिया और संदीप कौर के खिलाफ नशा तस्करी के साथ-साथ हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि संदीप कौर के खिलाफ पहले भी होशियारपुर में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। जतिन भानिया के खिलाफ फिल्लौर में झगड़े और मारपीट का मामला दर्ज है।