लुधियाना में SHO का तबादला:अकाली नेता को हिरासत में लेने पर चुनाव आयोग से शिकायत, विभाग बोला- यह प्रशासनिक प्रक्रिया
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
पंजाब के लुधियाना में कस्बा खन्ना में सिटी थाना 2 के एसएचओ इंस्पेक्टर हरदीप सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सिटी थाना 2 से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। यह कार्रवाई अकाली नेता यादविंदर सिंह यादू को काउंटिंग सेंटर से हिरासत में लिए जाने की घटना के बाद हुई है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग( EC) से की गई। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह एक प्रशासनिक बदलाव है, न कि निलंबन। तबादला अनुशासनात्मक कार्रवाई का हिस्सा नहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तबादला किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई का हिस्सा नहीं है। इंस्पेक्टर हरदीप सिंह के खिलाफ न तो कोई जांच शुरू की गई है और न ही उन पर किसी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पूर्व निर्धारित पुलिस योजना के अनुसार थी। पूरी प्रक्रिया वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई। गौरतलब है कि कुछ समय पहले कांग्रेस ने एसएचओ हरदीप सिंह के तबादले को लेकर शिकायत की थी, जिस पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी। पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर एसएचओ के निलंबित होने की खबरों को गलत और भ्रामक बताया है। इंस्पेक्टर हरदीप सिंह को फिलहाल पुलिस लाइन में अटैच किया गया है, और यह निर्णय पूरी तरह से प्रशासनिक कारणों से लिया गया है।



