पंजाबी सिंगर अमर नूरी को धमकी भरी कॉल:कहा- इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, बेटे ने काम बंद नहीं किया तो बुरे अंजाम भुगतने होंगे
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
पंजाबी गायिका एवं अदाकारा अमर नूरी को एक धमकी भरी कॉल आने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताते हुए अमर नूरी को धमकाया। आरोपी ने कहा कि उनका बेटा, जो संगीत और गाने का काम करता है, वह गाना बंद कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह धमकी उनके बेटे को संगीत और गाने का काम बंद न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी के साथ दी गई है। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताया। उसने अमर नूरी को धमकी दी कि यदि उनका बेटा, जो संगीत के क्षेत्र में सक्रिय है, अपना काम बंद नहीं करता, तो उसे और उसके परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस घटना से कला जगत में चिंता का माहौल है। धमकी भरी कॉल मिलने के बाद अमर नूरी और उनका परिवार काफी डर गया। उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने कॉल की जानकारी, कॉल करने वाले की भाषा और धमकी की गंभीरता का उल्लेख किया।



