लुधियाना सुसाइड केस, पत्नी ने इंग्लैंड से VIDEO जारी किया:बोली- पति ने जबरन विदेश भेजा, तलाक के लिए खुदकुशी की धमकी देता था

लुधियाना के रतनगढ़ में युवक सुनील कुमार की आत्महत्या के मामले में विदेश गई उसकी पत्नी, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज है। सुनील के परिवार ने किरनदीप को सुनील के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। अब, किरनदीप ने इंग्लैंड से वीडियो जारी कर सुनील कुमार व उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किरनदीप ने वीडियो में कहा कि उसका पति सुनील उसे बार-बार तलाक देने के लिए दबाव बना रहा था। वो बार-बार उसे आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। सुनील कुमार उसे कोर्ट में ले गया और तलाक का केस फाइल किया। तीन पेशियों के बाद तलाक मिला। उसने कहा कि सुनील का परिवार आरोप लगा रहा है कि किरनदीप ने जबरन तलाक कराया है। उसने कहा कि जज के सामने कोई किसी पर कैसे दबाव डाल सकता है। उसके बाद उसने उस पर विदेश जाने का दबाव डाला और फिर उसकी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करवाई। विदेश जाने के बाद उसने कॉन्ट्रैक्ट मैरिज खत्म कर दी और इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई के साथ काम करने लग गई। अब वो बार-बार 50 हजार रुपए मांग रहा था जो कि उसके पास नहीं थे। किरनदीप ने वीडियो में क्या कहा, सिलसिलेवार जानिए: