हैबोवाल के जोशी नगर में 20 से 25 आरोपियों ने की वारदात

भास्कर न्यूज |लुधियाना हैबोवाल में पुरानी रंजिश में एक घर पर एक ही रात में 5 बार हमला किया गया। वारदात रविवार रात को जोशी नगर में हुई है। जिसमें करीब 20–25 बदमाश ने बाइक, एक्टिवा और कारों में सवार होकर एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर तलवारें, कृपाण, ईंट-पत्थर और शराब की बोतलों से की गई इस तोड़फोड़ में दो मकान और एक दुकान को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि एक महिला के पैर में गंभीर चोट आई और फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित महिला बलजिंदर कौर ने बताया कि दो महीने पहले आरोपियों का विवाद उनके बेटे अमन और कन्नू के साथ हुआ था। उसी बात को लेकर पहले भी कई बार बहसबाजी हुई। फिर 14 दिसंबर की शाम को पहले साधारण बहस हुई। उसके बाद अन्य साथियों को लेकर आया फिर अलग-अलग समय पर 9:30, 11:30, 12:40, 2:35 और 3:15 बजे आए और हर बार उनका इरादा और ज्यादा खतरनाक होता गया। पहली बार गेट तोड़ने की तेज आवाज से वह घबरा गईं। ऊपर पहुंचते ही बदमाशों ने तेजधार हथियारों, कांच की बोतलों और ईंटों से हमला शुरू कर दिया। महिला के साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकियां दी गईं। बलजिंदर कौर ने बताया कि जिन दो मकानों को निशाना बनाया गया, उनमें एक उनका अपना है और दूसरा किराए पर दिया हुआ है, जहां छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। इसके बावजूद हमलावरों ने पत्थरबाजी और बोतलें फेंकना जारी रखा। घटना के दौरान पीड़ित परिवार ने 100 नंबर पर कई बार कॉल की। पुलिस टीमें मौके पर आईं और गश्त भी हुई, लेकिन स्थानीय लोगों का सवाल है कि जब एक ही परिवार पर पूरी रात हमला होता रहा, तो थाना प्रभारी खुद मौके पर क्यों नहीं पहुंचे? पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने राजा गिरी उर्फ छोटू, एस गिल, मनी नाहर, बॉबी नाहर, गैरी नाहर, आसू, कन्नू, मनी, कृष्णा, कन्नू पेपी, राहुल मोटा, नेपाली, चीनी, मानव सहोता, ऋषव, नितिन, पेपी समेत 1–2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।