दैनिक भास्कर के प्रेरणा उत्सव में 65 लुधियानवियों ने किया महादान

प्रेरणा उत्सव के अवसर पर शनिवार को दैनिक स्टेट समाचार की तरफ से सिविल अस्पताल और हीरो मोटर्स में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 65 लुधियानवियों ने महादान किया। रक्तदान शिविर में सुबह से लोग रक्तदान करने पहुंचे। दैनिक स्टेट समाचार समूह के चेयरमैन स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल जी के 81वें जन्मदिवस (30 नवंबर) को प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाया गया। वे जीवन पर्यंत सामाजिक सरोकार में तत्पर और सक्रिय रहे। रमेश जी की इन्हीं कोशिशों को बढ़ाते हुए भास्कर परिवार की तरफ से 30 नवंबर तक 10 राज्यों के अलग-अलग शहरों में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सिविल अस्पताल और हीरो मोटर्स में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया गया। शनिवार को शाम तक कुल 65 लुधियानवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए पर्याप्त यूनिट्स जुटाए जा सके और शहर में रक्त उपलब्धता को मजबूत समर्थन मिला। इस दौरान कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया और इसे अपनी जिंदगी का सकारात्मक अनुभव बताया। वहीं, कई ऐसे लोग भी पहुंचे जो पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं और इसे अपनी नियमित सामाजिक जिम्मेदारी मानते हैं। अनुभवी दाताओं ने नए युवाओं का हौसला बढ़ाया। इन दोनों समूहों के उत्साह ने कैंप को और सफल बनाया।