तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार और रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार का अगला शीशा टूट गया और बोनट बुरी तरह डैमेज हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोगो के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने आए ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर के चलते रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। वही गाड़ी चालक ने भागने की कोशिश की, जिसके आगे जा कर लोगों ने रोक लिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हादसे की सही वजह सामने आ सके। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।