आप नेता ग्रेवाल साथियों समेत शिअद में शामिल, सुखबीर ने ज्वाइन कराया

शिरोमणि अकाली दल (बादल) को आत्म नगर हलके में बड़ी राजनीतिक बढ़त मिली है। हलका इंचार्ज जसबीर सिंह सोखी की मौजूदगी में वार्ड नंबर 50 के पूर्व आम आदमी पार्टी नेता शमशेर सिंह ग्रेवाल अपने साथियों समेत अकाली दल में शामिल हो गए। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सभी नेताओं को सिरोपा डालकर सम्मानित किया और पार्टी में उनका स्वागत किया। सुखबीर बादल ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब की जनता अब मौजूदा सरकार से बेहद दुखी और परेशान है। लोग पछता रहे हैं कि उन्होंने ऐसी पार्टी को सत्ता सौंपी, जिसका कोई स्पष्ट स्टैंड नहीं है और जिसने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि “जिस पार्टी का कोई स्टैंड नहीं होता, वह समय की मेहमान होती है।” बादल ने विश्वास जताया कि जल्द ही “झाड़ू” का सफाया हो जाएगा और जनता एक बार फिर मजबूत और अनुभवी नेतृत्व की ओर लौटेगी। आत्म नगर हलका इंचार्ज जसबीर सिंह सोखी ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। शमशेर सिंह ग्रेवाल के साथ श्वेक सिंह ग्रेवाल, नवदीप सिंह, भूपिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और रमनदीप सिंह को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।