पंजाब जिला परिषद चुनाव में AI से सियासी जंग:शिअद ने वीडियो जारी कर शुरुआत की, फिर भाजपा-कांग्रेस और AAP भी मौजूद में उतरी

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में इस बार राजनीतिक जंग केवल रैलियों, सभाओं या पोस्टरों तक सीमित नहीं रही। चुनाव अभियान में AI की एंट्री ने सियासी मुकाबले को नई दिशा दे दी है। पार्टियां अब एक-दूसरे पर कटाक्ष करने के लिए AI जनरेटेड वीडियो और पोस्टर बना रही हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल ने 9 दिसंबर को पहला AI वीडियो जारी किया था। जिसमें कांग्रेस हाईकमान को 500 करोड़ रुपए में सीएम की कुर्सी बेचते हुए दिखाया गया। इसके बाद BJP, कांग्रेस, अकाली दल और AAP ने एक दूसरे काे AI वीडियो के जरिए निशाना बनाया। अकाली दल को AAP पर कटाक्ष यूथ अकाली दल के प्रधान सर्बजीत सिंह ने दूसरा एआई वीडियो 11 दिसंबर को जारी किया था। जिसमें उन्होंने दो लड़कियों को आपस में बात करते हुए दिखाया है और वो कह रही हैं, मैं तो वोट बादल को दूंगी मैं किसी से नहीं डरती। मैं तो अकालियों को वोट दूंगी, बता कर दूंगी। इसने तो कोई काम नहीं किया। भगवंत मान ने जो एक हजार रुपए देने का वादा किया था इसे जीते हुए ढाई साल हो गए। ढाई साल के रुपए हमारे खाते में दे दे। AAP ने AI वीडियो से चन्नी पर साधा निशाना आम आदमी पार्टी ने AI जनरेटेड वीडियो व पोस्टरों के जरिए कांग्रेस और कांग्रेस के प्रमुख नेता चरणजीत सिंह चन्नी पर कटाक्ष किया। इसके अलावा AAP ने एक और AI जनरेटेड वीडियो जारी किया और उसमें भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ का वीडियो लगाकर उसके साथ चन्नी की फोटो लगाई गई। भाजपा ने सीएम की बोली वाला पोस्टर किया जारी भाजपा ने 9 दिसंबर को AI जनरेटेड पोस्टरों के जरिए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा ने एक पोस्टर में राहुल गांधी को दिखाया और उसके बाहर नेताओं की कतार दिखाई, जो कि सीएम की कुर्सी की बोली लगाते हुए दिखाए गए। एआई कैसे बना चुनावी हथियार? अकाली दल ने कांग्रेस पर 500 करोड़ टिप्पणी पर एआई वीडियो बनाया, इसके बाद शिअद ने 1000 रुपए वादे पर दूसरी एआई क्लिप वायरल की। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर एआई पोस्टरों से हमला बोला। इसी दिन AAP ने एआई जनरेटेड वीडियो से कांग्रेस पर किया हमला। इसके बाद मामला बढ़ता ही गया।