होटल के बाहर शादी समारोह में बुजुर्ग महिला से 15 तोले का हार लूटा, दोनों चोर बाइक पर फरार
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
फिरोजपुर रोड स्थित हयात होटल में एक शादी समारोह के दौरान बुजुर्ग महिला से सोने का हार लूट लिए जाने की वारदात सामने आई है। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना सराभा नगर पुलिस ने लूट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता विक्रम मेहरा ने बताया कि परिवार की महिलाएं शादी में शामिल होने के बाद होटल के बाहर घोड़ी की रस्म के दौरान खड़ी थीं। उनके साथ उनकी 85 वर्षीय रमीला मेहरा भी थीं। इसी समय एक युवक भीड़ का हिस्सा बनकर उनके बिल्कुल पास पहुंच गया। वीडियो फुटेज में दिखा कि जैसे ही महिला एक पल के लिए ध्यान हटाती हैं, युवक भीड़ में घुसकर झटके से उनके गले से 15 तोले का सोने का हार झपट लेता है और भाग जाता है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। होटल और आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि दोनों आरोपियों के भागने का रूट ट्रेस किया जा सके। पुलिस अनुसार जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” परिवार के सदस्य पीछे भागे...लेकिन पकड़ न पाए पीछे खड़ा दूसरा आरोपी युवक मोटरसाइकिल पर इंतज़ार कर रहा था। हार झपटने वाला युवक दौड़ता हुआ वहां पहुंचा और दोनों बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। परिवार के सदस्य ने चोरों के पीछे भागने की कोशिश की लेकिन आरोपी पहले से तैयार थे और कुछ ही सेकंड में वहां से निकल गए।



