शिमलापुरी में साइकिल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, फोरमैन की मौत

लुधियाना अजीत साइकिल पार्ट्स फैक्ट्री में शनिवार को हुए जोरदार धमाके में कंपनी के फोरमैन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। शाम को साढ़े सात बजे 4 मंजिला फैक्ट्री में हुए धमाके में मारे गए व्यक्ति की पहचान रजत राम वर्मा (60) पुत्र शिव राम वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अन्य गंभीर कर्मचारी राम कुमार के दोनों हाथ झुलस गए। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि धमाका बॉयलर फटने की वजह से हुआ। रजत राम की बेटियों और परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। एसीपी सतविंदर सिंह ने आश्वासन दिया है कि पूरी जांच की जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मशीनरी-पाइपों के टुकड़े बिखरे, अफरा-तफरी मच गई रजत राम ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में टूटी मशीनरी, बिल्डिंग। घटनास्थल पर बदहवास परिवार को संभालते लोग। फैक्ट्री के कर्मचारियों के मुताबिक धमाका होते ही फैक्ट्री में काम कर रहे वर्कर बदहवास होकर बाहर की ओर भागे और जिसने जैसे हो सका, अपनी जान बचाई। लेकिन इसी अफरा-तफरी में एक वर्कर अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि हादसे के बाद मशीनरी और पाइपों के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। अंदर धुआं इतना भर गया था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान कई वर्करों ने हिम्मत दिखाते हुए एक-दूसरे को बाहर निकालना शुरू किया।