लुधियाना में कपड़ा फैक्ट्री में चोरी केस में 4 गिरफ्तार:45 लाख रुपए के जैकेट आदि उठा ले गए थे, एक आरोपी पर 24 केस
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
लुधियाना के थाना मोती नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेरपुर स्थित होजरी फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले खरीदार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्या था मामला: एसीपी (इंडस्ट्रियल एरिया-ए) इंद्रजीत सिंह बोपाराय ने बताया कि 21 दिसंबर को शेरपुर स्थित पानी वाली टंकी के पास एक कपड़ा फैक्ट्री से करीब 45 लाख रुपए के माल की चोरी हुई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण कपूर उर्फ लक्की, सुमन सिंह, रमनदीप सिंह और माल खरीदने वाले तनवीर मलिक के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी तरुण कपूर के खिलाफ पहले से ही 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामदगी और मास्टरमाइंड: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप और चोरी किया गया भारी मात्रा में कपड़ा बरामद किया है। बरामद माल में 575 जैकेट, 444 पजामे और 32 शॉर्ट पैंट सहित कुल 1051 पीस शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस चोरी के मास्टरमाइंड अर्श और लवप्रीत अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। शौक पूरे करने के लिए बने अपराधी: पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।



