भास्कर न्यूज | लुधियाना राम नगर, सिविल लाइन इलाके में एक ढाबे पर काम कर रहे पिता-पुत्र पर चार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पुत्र नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पिता दानिशाह को भी चोटें आई हैं। पीड़ित दानिशाह के अनुसार, यह घटना 14 दिसंबर की सुबह करीब 9:45 बजे हुई, जब चार युवक ढाबे पर आए और नीरज के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने नीरज के चेहरे और गर्दन पर चाकू से वार किया। जब दानिशाह ने बचाने की कोशिश की, तो दूसरे आरोपी ने उन पर भी हमला किया। राहगीरों को आता देख चारों आरोपी हथियार लेकर फरार हो गए। नीरज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल रिपोर्ट में धारदार हथियार से गंभीर चोटें आने की पुष्टि हुई है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि हमलावर उनके पैतृक गांव बिहार के रहने वाले हैं और पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। पुलिस ने दानिशाह के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



