काम पर निकला बुजुर्ग संदिग्ध हालात में लापता

लुधियाना| घर से काम पर निकला एक बुजुर्ग संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। मामले में गुरु हरगोविंद नगर निवासी रोबिन बत्रा ने बताया कि उनके पिता सतीश बत्रा (70) एक होजरी फैक्ट्री में काम करते थे। कुछ दिन पहले वह रोज़ की तरह घर से काम के लिए निकले, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने जब होजरी फैक्ट्री में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि उस दिन सतीश बत्रा फैक्ट्री में काम पर पहुंचे ही नहीं थे। इसके बाद रिश्तेदारों और परिचितों के घरों में भी उनकी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।