फतेहगढ़ साहिब में शहीदी समागम को लेकर रेलवे का फैसला:सरहिंद रेलवे स्टेशन पर तीन दिन के लिए 14 ट्रेनों के अस्थाई स्टॉपेज बनाए
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में तीन दिन तक चलने वाले शहीदी समागम को लेकर रेलवे ने अहम फैसला लिया है। रेलवे ने सरहिंद रेलवे स्टेशन पर न रूकने वाली 14 ट्रेनों को भी तीन दिन रोकने का फैसला किया है ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली संगत ट्रेन के माध्यम से फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हो सके। उत्तर रेलवे ने बताया कि यह निर्णय शहीदी जोर मेला के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है, ताकि उन्हें आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा जारी की गई। फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक शहीदी समागम होना है और इस समागम में देश विदेश से 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। पंजाब सरकार ने रेलवे स्टेशन से फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा साहिब तक पहुंचने के लिए शटल बस सर्विस का इंतजाम किया है। रेल से उतर कर संगत शटल बसों के जरिए गुरुद्वारा साहिब पहुंच सकेंगे। इन गाड़ियों को दिया है अस्थाई स्टॉपेज 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 14 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को सरहिंद स्टेशन पर दो-दो मिनट का अस्थायी स्टॉपेज दिया गया है। वाराणसी–जम्मूतवी एक्सप्रेस (12237), दुर्ग–मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस (20847), सियालदाह–अमृतसर एक्सप्रेस (12379), न्यू जलपाईगुड़ी–अमृतसर एक्सप्रेस (12407), न्यू तिनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस (15933), विशाखापट्टनम–अमृतसर एक्सप्रेस (20807) तथा बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर एक्सप्रेस (12903) ट्रेन सरहिंद रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी ताकि संगत ट्रेन से उतर या चढ़ सके। वहीं अमृतसर–कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रेस (12358), जम्मूतवी–दुर्ग एक्सप्रेस (12550), अमृतसर–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12408), अमृतसर–टाटानगर एक्सप्रेस (18104), अमृतसर–नई दिल्ली एक्सप्रेस (12498), जम्मूतवी–वाराणसी एक्सप्रेस (12238) और अमृतसर–मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12904) को भी सरहिंद स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। धुंध के कारण रद्द ट्रेनों का एक जनवरी से होगा संचालन उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घने कोहरे के कारण रद्द की गई ट्रेनों का संचालन पुनः बहाल किया जा रहा है। रद्द की गई ट्रेन एक जनवरी से शुरू हो जाएंगी। यह जानकारी फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सैनी ने दी। गाड़ी संख्या 74939 (जालंधर सिटी – फिरोजपुर छावनी) का संचालन 01 जनवरी 2026, गाड़ी संख्या 74932 (फिरोजपुर छावनी – जालंधर सिटी) का संचालन 02 जनवरी 2026, गाड़ी संख्या 74651 (अमृतसर – डेरा बाबा नानक) का संचालन 01 जनवरी 2026, गाड़ी संख्या 74652 (डेरा बाबा नानक – वेरका) का संचालन 01 जनवरी 2026 से पुनः प्रारंभ किया जाएगा। सभी ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार किया जाएगा।



