लुधियाना| आठवीं ऑल इंडिया जगतार सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन प्रितपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन डीजीपी पीपी अमरदीप सिंह राय, डॉ. सतबीर सिंह गोसल वीसी पीएयू ने किया। पहले मैच में हॉकी एकेडमी संगरूर ने लुधियाना को 3-1 से हराया। मैन ऑफ द मैच हॉकी अकादमी संगरूर के जपनीत सिंह रहे। दिन के दूसरे मैच में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर रामपुर ने चंडीगढ़ इलेवन को 6-1 से हराया। इसमें मैन ऑफ द मैच हॉकी ट्रेनिंग सेंटर रामपुर के हरप्रीत रहे। तीसरे मैच में साई कुरुक्षेत्र ने नामधारी स्पोर्ट्स एकेडमी को 2-1 से हराया।



