आईआईजीएलएस इंस्टीट्यूट दिल्ली में ग्लोबल रनवे फैशन इवेंट में भाग लेगा

लुधियाना| आईआईजीएलएस इंस्टीट्यूट 21 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित फैशन इवेंट इवॉल्व द ग्लोबल रनवे में भाग ले रहा है। यह अवसर संस्थान और उसके छात्रों के लिए गौरव का विषय है। इस कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अंजू मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आईआईजीएलएस इंस्टीट्यूट की ओर से इस मंच पर दो विशेष थीम प्रस्तुत की जा रही हैं। पहली थीम एम्पावर्ड एलिगेंस है, जो आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और आधुनिक सोच को दर्शाती है। इस कलेक्शन में कॉपर लाइक्रा, लेपर्ड प्रिंट और ऑर्गेंजा जैसे फैब्रिक का रचनात्मक उपयोग किया गया है। दूसरी थीम देसी तड़का है, जो पारंपरिक और समकालीन फैशन का खूबसूरत मेल प्रस्तुत करती है। इस कलेक्शन की प्रेरणा राजस्थान और गुजरात की समृद्ध लोकसंस्कृति से ली गई है, जिसमें डेनिम और मिरर फैब्रिक का प्रभावशाली प्रयोग देखने को मिलेगा। इस फैशन आयोजन में कुल बीस छात्रों ने भाग लिया है, जिनमें से पंद्रह छात्र दिल्ली जाकर अपने डिजाइनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की इस रचनात्मक यात्रा में फैकल्टी सदस्य मनीषा सोढ़ी और तरनप्रीत कौर का विशेष योगदान रहा है। इस उपलब्धि के पीछे संस्थान की डायरेक्टर गीता नागरथ का निरंतर सहयोग, विश्वास और प्रोत्साहन भी अहम भूमिका निभा रहा है।