लुधियाना में पोस्टर-बैनर लगाने वालों पर सख्ती:DC की चेतावनी होगी FIR ,लगेगा जुर्माना 48 घंटे में सफाई टीम बनाने के आदेश

लुधियाना में सार्वजनिक दीवारों,सरकारी इमारतों,फ्लाईओवर और अन्य जगहों पर अनाधिकृत पोस्टर, बैनर और वॉल राइटिंग करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। DC हिमांशु जैन ने साफ शब्दों में कहा है कि शहर को गंदा करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। DC ने बताया कि ये हरकतें न सिर्फ शहर की सुंदरता खराब करती हैं बल्कि कानून व्यवस्था पर भी असर डालती हैं। ऐसे मामलों में पंजाब संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1997 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। 48 घंटे में सफाई टीम बनाने के आदेश DC ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि शहर भर में लगे सभी अनाधिकृत पोस्टर बैनर और लिखावट तुरंत हटाई जाए। इसके लिए 48 घंटे के भीतर एक विशेष टीम बनाई जाएगी। हर वार्ड में निगरानी होगी और एक नोडल अधिकारी पूरे अभियान की जिम्मेदारी संभालेगा। हर सोमवार रिपोर्ट जरूरी नोडल अधिकारी को हर हफ्ते DC कार्यालय में रिपोर्ट देनी होगी कि कहां-कहां से पोस्टर हटाए गए नए मामले कौन-से सामने आए और क्या कार्रवाई की गई। लापरवाही बरतने पर अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर लुधियाना को भी आदेश दिए गए हैं कि दोषी लोगों और संगठनों के खिलाफ सीधी FIR दर्ज की जाए।सरकारी इमारतों फ्लाईओवर और प्रमुख इलाकों में पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी। सभी थानों को ऐसे मामलों का रिकॉर्ड रखना और साप्ताहिक रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा। DC की दो टूक चेतावनी उपायुक्त हिमांशु जैन ने साफ कहा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है। कोई भी व्यक्ति संस्था या संगठन ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ बिना किसी रियायत के कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पोस्टर बैनर लगाने या दीवारों पर लिखने से बचें वरना जुर्माना FIR और सजा तय है।