लुधियाना में ग्राम-चुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार:नामांकन में होने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पंजाब में ग्राम पंचायत चुनावों का माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। लुधियाना में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गाँवों में चुनावी सरगर्मी चरम पर है और नामांकन शुरू होते ही उम्मीदवारों व उनके समर्थकों का सरकारी दफ्तरों की ओर रुख बढ़ गया है। माननीय पंजाब राज्य चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन नंबर SEC/SA/ZP/PS/2025/666 तारीख 1.12.2025) के अनुसार गांव तिष्ठा भीमर/घालवा ब्लॉक समिति के चुनाव 14 दिसंबर 2025 को निर्धारित किए गए हैं। वहीं 02-12-2025 तक जिला परिषद/पंचायत समिति के इन चुनावों के लिए कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है। एसडीएम ईस्ट जसलीन भूल्लर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई उम्मीदवारों को दस्तावेज़ों,प्रमाण-पत्रों और NOC से जुड़ी औपचारिकताओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। नामांकन केंद्रों पर अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि हर उम्मीदवार को तुरंत सहायता मिल सके और किसी का काम लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को नामांकन से जुड़ी कोई भी समस्या आती है, तो वे बेझिझक मौके पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क करें, प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा। वहीं NOC संबंधी शिकायतें आने के बाद प्रशासन ने प्रक्रियाओं को सरल करते हुए ‘छूट-पहुंच’ सिस्टम को और सुगम बना दिया है, जिससे उम्मीदवारों को दस्तावेज़ जुटाने में राहत मिल रही है। एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि वे नामांकन भरने से पहले सभी कागज़ात पूरी तरह से जाँच लें आवश्यक सत्यापन पहले ही करवा लें और बिना किसी त्रुटि के दस्तावेज़ लेकर आएँ। ऐसा करने से न केवल समय बचेगा बल्कि पूरी प्रक्रिया सुचारु तरीके से पूरी हो पाएगी। चुनावी माहौल में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन इस बार विशेष सतर्कता बरत रहा है। अधिकारी लगातार फील्ड में निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि ग्राम चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हों। कुल मिलाकर प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से इस बार के ग्राम पंचायत चुनावों को सुचारु और पारदर्शी बनाने की दिशा में लुधियाना पूरी तरह तैयार नज़र आ रहा है।



