लुधियाना में बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना:विरोध करने पर चाकू से हमला किया; केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
लुधियाना के चंडीगढ़ रोड स्थित नीची मंगली इलाके में सोमवार रात करीब 10 बजे मोबाइल स्नैचिंग का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने मोबाइल छीनने के बाद युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके कंधे और पांव पर करीब 15 टांके लगाए गए। घायल युवक की पहचान रोहित के रूप में हुई है। रोहित ने बताया कि वह सोमवार रात काम से लौटकर खाना खाने के लिए पैदल अपने कमरे की ओर जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर वह फोन पर अपने परिजनों से बात कर रहा था तभी पीछे से बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और अचानक उसका मोबाइल फोन छीन लिया। चाकू से किया हमला जब रोहित ने लुटेरों का विरोध किया तो दोनों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए रोहित ने मोबाइल छोड़ दिया और वहां से भागकर अपने कमरे में पहुंचा जहां उसने साथियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार और मेडिकल जांच के बाद रोहित ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी मुंडिया में दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।



