लुधियाना में 8 साल के मासूम के साथ कुकर्म:पतंग के बहाने ले घर के ऊपर बने कमरे में ले गया ; पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
पंजाब के लुधियाना में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पतंग देने का लालच देकर एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म किया गया। पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है जिसके खिलाफ POCSO एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दर्द का खुलासा: मासूम के पजामे पर खून देखकर चौंके पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका 8 साल का बेटा घर आया और दर्द से भरा हुए बताया कि उसके पजामे पर खून लगा है और शौच वाली जगह पर तेज दर्द हो रहा है।जब पिता ने अपने बेटे को चेक किया तो पाया कि उसके अंदरूनी पजामे पर सचमुच खून लगा हुआ था। घबराए पिता ने बेटे से पूरी बात पूछी। तब मासूम ने जो खुलासा किया, उससे परिवार के होश उड़ गए। कमरे में ले जाकर की दरिंदगी मासूम ने बताया कि उनके घर की दूसरी गली में रहने वाले अर्श नाम के लड़के ने उसे पतंग देने का लालच दिया। पतंग के लालच में वह उस लड़के के साथ चला गया।बच्चे के अनुसार आरोपी अर्श उसे अपने घर के ऊपर बने कमरे में ले गया। वहां उसने जबरदस्ती बच्चे के शौच वाली जगह पर अपना गुप्तांग डालकर जबरन कुकर्म किया। इस घटना के कारण बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी की पहचान और केस दर्जपीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श (30) जोकि मूल रूप से रामगढ़ फिल्लौर जालंधर का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में लुधियाना के 175 हैदर एन्क्लेव कलां में रह रहा था।पुलिस ने आरोपी अर्शदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया है।



