लुधियाना CIA स्टाफ ने 960 गट्टे चाइना डोर किए बरामद:ट्रांसपोर्ट नगर से पकड़े तीन आरोपी मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
लुधियाना के मोती नगर इलाके में CIA स्टाफ की टीम ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए बैन चाइना डोर की भारी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को CIA स्टाफ के पुलिस टीम ट्रांसपोर्ट नगर दिल्ली जालंधर हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सिमरन ट्रांसपोर्ट के सामने अवैध चाइना डोर बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्षय बहल राजन एस्टेट हैबोवाल निवासी ,लविश गुप्ता अटल नगर निवासी ,गौरव कुमार निवासी लुधियाना के रूप में हुई है । इनके कब्जे से पुलिस ने 960 गट्टे बैन चाइना डोर बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 223, 125, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



