लुधियाना DC ऑफिस के बाहर महिला कांग्रेस का हल्ला बोल:कहा मान सरकार वादा निभाओ 1000 रुपये खाते में डालो

लुधियाना मे आज DC ऑफिस के बाहर महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि चुनाव से पहले महिलाओं से किया गया 1000 रुपये प्रति माह का वादा तुरंत पूरा किया जाए। 48,000 रुपये का हिसाब दे सरकार धरने का नेतृत्व कर रहीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और ग्रामीण इकाई की अध्यक्षों ने कहा कि सरकार बने लंबा समय बीत चुका है लेकिन महिलाओं के खाते में अभी तक एक रुपया भी नहीं आया है। नेताओं ने कहा पिछले चार सालों के वादे के मुताबिक हर महिला का करीब 48 000 रुपये बकाया बनता है। सरकार पहले यह पिछला बकाया जारी करे और फिर मासिक सहायता शुरू करे। महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार को चुनावी वादे याद दिलाए। शहरी और ग्रामीण महिला कांग्रेस की टीमों ने एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन किया और चेतावनी दी यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन केवल जिला मुख्यालयों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे गांवों और गलियों तक ले जाया जाएगा।