जिला परिषद चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम::संवेदनशील बूथों पर की स्पेशल पेट्रोलिंग, पोलिंग स्टेशन व बाहर सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
लुधियाना जिले में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिला अधिकारी कम चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने पुलिस को सख्त हिदायतें जारी की है कि मतदान के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाए। जिला प्रशासन ने पुलिस को हिदायतें दी हैं कि जो भी पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं वहां पर पुलिस टीमों से स्पेशल पेट्रोलिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि डीएसपी लेवल के अधिकारी अपने क्षेत्रों में लगातार विजिट करेंगे और जो कहीं भी अगर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है तो उस पर तुरंत एक्शन लेंगे और साथ ही संबंधित रिटर्निंग अफसर को सूचित भी करेंगे। जिले में 150 के करीब संवेदनशील बूथ लुधियाना देहाती, खन्ना और लुधियाना कमिश्नरेट में जिला प्रशासन ने 150 के करीब बूथों को संवेदनशील बूथों की गिनती में रखा है। डीसी ने बताया कि हर संवेदनशील बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन व पुलिस की टीमें लगातार उन क्षेत्रों में तैनात रहेंगी। पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस तैनात मतदान बैलेट पेपर से होने हैं इसलिए प्रशासन ने मतदान पार्टियों को सावधान रहने को कहा है। डीसी ने कहा कि मतदान केंद्रों में किसी भी अवांछनीय तत्वों को घुसने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पर पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस तैनात रहेगी। पूरे दिन रहेंगे फील्डमें एसएसपी व एसपी स्तर के अफसर एसएसपी, डीसीपी व डीएसपी स्तर के अधिकारी भी पूरे दिन क्षेत्र में विजिट करेंगे और जहां पर भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थित खराब होने की सूचना मिलेगी तुरंत पहुंच जाएंगे। एसएसपी देहाती अंकुर गुप्ता ने पुलिस अफसरों को कहा कि वो भी फील्ड में तैनात रहे हैं और हर गतिविधि पर नजर रखें।



