लुधियाना में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:हाथ पर इंजेक्शन की सीरिंज लगी थी, साथ में पड़ी थी नशे की पुड़िया

पंजाब में नशा लगातार युवाओं की जान ले रहा है। लुधियाना के डाबा में एक युवक की नशे की ओवर डोज के कारण मौत हो गई। युवक की मौत सुंदर नगर डाबा रोड पर एक खाली प्लाट में नशा करते हुए हुई है। लोगों ने युवक को दीवार पर गिरा देखा तो उसे उठाने की कोशिश की। पब्लिक ने जब उसे उठाया तो उसके हाथ में इंजेक्शन की सीरिंज लगी थी और दीवार पर ही नशे की पुड़िया पड़ी थी। पब्लिक ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वो तब तक मर चुका था। उसके बाद लोगों ने थाना डाबा पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया। एक्टिवा सड़क पर खड़ी की और खाली प्लाट में कर रहा था नशा स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्टिवा पर आया और उसने सड़क के किनारे एक्टिवा खड़ी की। उसके बाद खाली प्लाट में गया और दीवार पर बैठकर नशा करने लगा। काफी देर तक वो नशा करता रहा लेकिन कुछ देर वा दीवार ही गिर गया। लोगों को पहले लगा कि वो आराम कर रहा है जब काफी देर तक वो नहीं उठा तो फिर लोग मौके पर गए। युवक के पास था नशा करने का सामान स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को जब उन्होंने उठाया तो उसके हाथ में इंजेक्शन की सीरिंज लगी हुई थी। इसके अलावा वहां पर एक पन्नी, बोतल व अन्य सामान भी मिला। उसके बाद लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन उसने न तो आंखें खोली न ही मुंह खोला। वो सांस भी नहीं ले रहा था। उसके बाद लोगों ने उसे जमीन पर बोरी बिछाकर लिटाया। मृतक की नहीं हो सकी पहचान स्थानीय लोगों ने युवक के बारे में थाना डाबा पुलिस को सूचना दी। डाबा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लिया। पुलिस शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। जांच के बाद स्पष्ट होगा मौत कैसे हुई थाना डाबा की इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मौत नशे की ओवर डोज से हुई या नहीं इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।