लुधियाना KFC के बाहर परिवार पर हमला:गुब्बारे बेचने वाले ने साथियों संग मिलकर की मारपीट,कार पर बरसाए पत्थर मामला दर्ज

लुधियाना के दुगरी इलाके में चिकन खरीदने रुके एक परिवार पर गुब्बारे बेचने वाले और उसके साथियों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने न केवल व्यक्ति की पिटाई की बल्कि बीच बचाव करने आई महिला के साथ बदसलूकी की और उनकी कार पर पत्थर बरसाए। पुलिस ने इस मामले में ध्रुव खत्री,हंस सैनी,रोशन और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। क्या है पूरा मामला? जानकारी देते सुनीता भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे वह अपने पति अजय भारद्वाज दो बेटियों और हेल्पर मुनीश के साथ दुकान बंद कर घर लौट रही थीं। जब वे KFC के पास रुके तो वहां खड़े एक गुब्बारे बेचने वाले युवक को देखकर उनके पति उसे समझाने गए क्योंकि वह उनकी बेटी को अक्सर परेशान करता था। गाली-गलौज के बाद किया हमला महिला का आरोप है कि समझाने के दौरान आरोपी ध्रुव खत्री और उसके साथियों ने बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते अजय भारद्वाज की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जब सुनीता अपने पति को बचाने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की और लज्जा भंग की। भागकर बचाई जान,कार के शीशे तोड़े दहशत का माहौल देख जब परिवार गाड़ी में बैठकर वहां से भागने लगा तो आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थर कार की पिछली खिड़की पर लगा जिससे गाड़ी को नुकसान पहुँचा। परिवार ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। CCTV फुटेज आई सामने घटना के कुछ CCTV फुटेज भी सामने आए हैं जिनमें कुछ युवक तेजी से भागकर हमला करते और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस की कार्रवाई दुगरी थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2),126(2), 324(4), 76, और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।