लुधियाना में जुए-सट्टे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई:तीन थानों की पुलिस ने 4 जगह दी दबिश 4 आरोपी गिरफ्तार मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पंजाब के लुधियाना में जुए-सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 दिसंबर को पुलिस ने चार अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर चार आरोपियों को काबू किया। सभी मामलों में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुल्लेआम परची दड़ा सट्टा लगा रहे हैं। आरोपियों से नकदी,पर्चियां पेन और कापियां बरामद की गई हैं। सभी मामलों में U/S 13A/3/67 गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना नंबर 1 — केसरा गंज मंडी में परची सट्टा लगाते पकड़ा गया आरोपी जानकारी देते बलदेव सिंह ने बताया पुलिस पार्टी बुक मार्किट इलाके में गश्त पर थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कृष्ण लाल नाम का व्यक्ति परची दड़ा सट्टा लगा रहा है। पुलिस ने केसरा गंज मंडी अग्रसेन पार्क के पास से आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिस से ₹1580 नकद गत्ता कॉपी बाल पेन और परची दड़ा सट्टा बरामद हुआ । थाना नंबर 2 — हीरा मार्केट में युवक खेलते मिले सट्टा जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह ने बताया की टीम गश्त पर थी तभी जानकारी मिली कि संजय कुमार निवासी खड्ड मोहल्ला हीरा मार्केट इलाके में खुलेआम सट्टा लगा रहा है। दबिश के दौरान आरोपी को ढोलेवाल पुल के नीचे गिरफ्तार किया गया।जिससे ₹1570 नकद एक छोटी कापी और पेन बरामद हुआ । थाना नंबर 2 — PUDA ग्राउंड के पास से आरोपी गिरफ्तार जानकारी देते हुए हवलदार जसपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने PUDA ग्राउंड के पास रेड कर तनवीर आलम मूल निवासी बिहार को काबू किया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी लंबे समय से इलाके में सट्टा चलाता था।जिस से ₹240 नकद छोटी कापी और पेन बरामद हुआ । थाना नंबर 4 — छोटी दरेसी ग्राउंड से पकड़ा गया परची सट्टा चलाने वाला जानकारी देते हुए ASI प्यारा सिंह की टीम ने छापेमारी कर विजय कुमार निवासी किला मोहल्ला को गिरफ्तार किया।आरोपी छोटी दरेसी ग्राउंड के पास परची दड़ा सट्टा लगा रहा था। जिस से ₹490 नकद बरमादगी की गई । पुलिस का बयान पुलिस का कहना है कि शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे अवैध धंधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।



