लुधियाना के गांधी नगर में भीषण आग वीडियो:10 मिनट में पूरी इमारत राख, दमकल विभाग की गाड़ी भी फंसी लपटों में
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
लुधियाना के गांधी नगर इलाके के बसंत नगर गली नंबर-6 में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग भड़क उठी। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले राजन कबाड़िया की इमारत की तीसरी मंजिल में लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही इलाके के लोग पानी की बाल्टियों और पाइपों से उसे बुझाने दौड़े लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उनके सभी प्रयास नाकाम हो गए। मात्र 10 मिनट में आग पूरी इमारत को चपेट में ले चुकी थी और साथ लगी फैक्ट्री को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों इमारतें आग के गोले में तब्दील हो गईं। दमकल विभाग की गाड़ी भी फंसी लपटों में घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल विभाग की पहली गाड़ी भी आग की चपेट में आने लगी। स्थिति बिगड़ते देख दमकल कर्मियों को तुरंत गाड़ी पीछे हटानी पड़ी। इसके बाद विभाग की चार और गाड़ियां मौके पर भेजी गईं जो देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं। धमाकों से दहशत इलाके में मचा हड़कंप आग के बीच दोनों इमारतों से लगातार धमाकों जैसी आवाजें आती रहीं जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोग रात भर अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े रहे। कई मकानों की दीवारें भी तेज तापमान के कारण दरक गईं। लाखों का नुकसान,बड़ा हादसा टला गनीमत रही कि इस भीषण आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इमारतों में रखा कबाड़ का सामान और होजरी फैक्ट्री में स्टॉक के रूप में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग ने दोनों इमारतों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कारणों की तलाश में पुलिस व दमकल विभाग आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट की तरफ इशारा करते हैं लेकिन पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है। टीमों ने सुबह तक मलबे में ठंडी हो चुकी जगहों का निरीक्षण किया।



