लुधियाना में 6 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना:₹5 लाख से अधिक की चोरी, मेन शटर तोड़कर बेसमेंट में घुसे चोर CCTV फुटेज में कैद

लुधियाना में घंटा घर नजदीक करतार कॉम्प्लेक्स में बीती रात करीब 1:30 बजे छह दुकानों को निशाना बनाया गया जिनमें से दो दुकानों में हाथ साफ़ कर ₹5 लाख से अधिक की नकदी और सामान चोरी कर लिया गया। यह घटना पुलिस की रात की गश्त पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है क्योंकि यह कॉम्प्लेक्स 24 घंटे चलने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है। चादर-चश्मे की दुकान से लाखों की नकदी गायब चोरों ने दो दुकानों को अपना शिकार बनाया। एक दुकान से ₹5 लाख नकद और दूसरी दुकान से ₹4500 नकद और कुछ महंगी जैकेट चोरी हुईं। दुकान मालिकों को चोरी का पता तब चला जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे। पीड़ित दुकान मालिक शिवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुबह अपनी दुकान पर आए तो देखा कि शटर बीच में से मुड़ा हुआ था। यही हाल आसपास की अन्य दुकानों का भी था। हमने जब कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें चार लोग साफ तौर पर दिखाई दिए। उन्होंने लगभग 6 दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन दो में ही कामयाब हो पाए। एक दुकान से 5 लाख रुपए और दूसरी से कुछ नकदी और जैकेट चोरी हुई है। लोहे की रॉड से शटर तोड़ा: CCTV फुटेज में चोरी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात साफ कैद हुई है जिसने चोरों के 1:30 बजे फुटेज में दिखाई देता है कि चार चोरों का गिरोह कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचा। सबसे पहले एक चोर ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर कॉम्प्लेक्स के मेन शटर को टेढ़ा किया। इसके बाद बड़ी आसानी से शटर को ऊपर उठा लिया गया। तीन चोर बेसमेंट में दाखिल हो गए जबकि एक व्यक्ति सड़क पर निगरानी के लिए बाहर ही खड़ा रहा। अंदर जाकर चोरों ने कपड़े और चश्मे की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारियों की अपील: पुलिस बढ़ाए गश्त इस घटना से स्थानीय दुकानदार खासे आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यह एक मुख्य सड़क है जहां रात भर ट्रैफिक चलता है फिर भी ऐसी चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) को बढ़ाने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें और व्यापारी सुरक्षित महसूस कर सकें।