लुधियाना ग्यासपुरा में बिजली के खंभे से कार की टक्कर:खंभा दो हिस्सों में टूटा,ड्राइवर की जान बची,इलाका में बिजली गुल

लुधियाना के ग्यासपुरा स्थित लोहारा रोड पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टाटा इंडिका गाड़ी बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11KV लाइन का खंभा उखड़कर दो हिस्सों में टूट गया। हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई और रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गया। बाल-बाल बचा ड्राइवर मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक टाटा इंडिका गाड़ी सीधा खंभे के बीचों-बीच टकराई। जिस से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए गनीमत रही ड्राइवर की जान बच गई। बताया जा रहा है कि उसे हल्की चोटें आई हैं और वह मौके से अस्पताल चला गया। 11KV लाइन टूटने से अंधेरे में डूबा इलाका हादसे के तुरंत बाद 11KV हाई-वोल्टेज लाइन के तार सड़क पर आ गिरे। गनीमत यह रही कि रात का समय होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक कम था वरना कोई बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। खंभा टूटने से बापू मार्केट और लोहारा रोड के बड़े हिस्से की बिजली ठप हो गई है। धुंध या नशा? जांच में जुटी पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है यहाँ तक कि गाड़ी का अंदरूनी सिस्टम और डिस्प्ले भी बाहर निकल आए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा घनी धुंध के कारण हुआ या ड्राइवर नशे की हालत में था।