लुधियाना में प्रॉपर्टी कारोबारी घर एक रात में 4 हमले:ईंटों से तोड़ा गेट, तेजधार हथियारों से किया हमला मामला दर्ज

लुधियाना के हैबोवाल के जोशी नगर में देर रात एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पे ताबड़तोड़ हमला किया। घर में अकेली मौजूद बलविंदर कौर । इस गिरोह ने कारोबारी के घर पर एक नहीं, बल्कि रात भर में चार बार हमला किया। महिला ने बताया कि हमलावर रात 9:30, 12:30, 2:30 और तड़के 4:30 बजे आए और हर बार उनका इरादा और भी खतरनाक होता गया। ईंटों से तोड़ा गेट, तेजधार हथियारों से किया हमला जानकारी देते हुए पीड़िता बलविंदर कौर ने बताया कि वह रात को अकेली सो रही थी तभी उसके घर का मेन गेट ईंटों से तोड़े जाने की भयानक आवाज आई। पहली मंजिल पर जाते ही आरोपियों ने उन के घर पर तेजधार हथियारों, काँच की बोतलों, और ईंटों से हमला कर दिया। महिला के साथ भयंकर गाली-गलौज की गई और उन्हें जान से मार डालने की खुली धमकियाँ देकर मौके से फरार हो गए। पुरानी रंजिश बनी जान की दुश्मनयह बेखौफ हमला कोई अचानक हुई वारदात नहीं है। प्रॉपर्टी कारोबारी के परिवार के अनुसार करीब दो महीने पहले इन्हीं आरोपियों ने उनके दोनों बेटों को बेरहमी से पीटा था जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया है। 17 नामजद आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज, सभी फरारमहिला की शिकायत पर पुलिस ने राजा गिरी उर्फ छोटू, एस गिल, मनी नाहर, बॉबी नाहर, गैरी नाहर, आसू, कन्नू, मनी, कृष्णा, कन्नू पेपी, राहुल मोटा, नेपाली, चीनी, मानव सहोता, ऋषव, नितिन, पेपी सहित 1-2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं 115(2), 351(2), 62, 191(3), 190 और 324(4) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।लेकिन सवाल यह है कि जब तक पुलिस इन फरार गुंडों को पकड़ नहीं लेती क्या प्रॉपर्टी कारोबारी का परिवार दहशत के साए में जीता रहेगा ।