लुधियाना में मनी ट्रांसफर की दुकान लूटने आए नकाबपोश:लुटेरे से भिड़ गई महिला ,CCTV में कैद हुई बहादुरी

लुधियाना के थाना लाडोवाल के अंतर्गत आती पुलिस चौकी हम्बड़ा के मुख्य बाजार में एक लड़की ने अपनी जान की परवाह किए बिना वो कर दिखाया जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। मनी ट्रांसफर की दुकान पर आए एक हथियारबंद लुटेरे को लड़की ने न सिर्फ धूल चटाई बल्कि उसे अपना चाकू छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया। सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लुटेरा अपना मुंह ढककर हाथ में तेज धारदार चाकू लिए दुकान के अंदर दाखिल होता है। उस वक्त दुकान पर सोनी वर्मा नाम की लड़की मौजूद थी जो अपने फोन पर काम कर रही थी। लुटेरे ने अंदर आते ही सोनी की और चाकू तान दिया और एक काला लिफाफा लहराते हुए धमकी दी कि सारा कैश इसमें डाल दो। 7 सेकंड की जंग जैसे ही लुटेरे ने गल्ले (दराज) में हाथ डालने की कोशिश की सोनी वर्मा ने जरा भी देरी नहीं की। उसने फुर्ती दिखाते हुए लुटेरे को सिर से दबोच लिया। करीब 5-7 सेकंड तक दोनों के बीच गुत्थमगुत्ता हुई। लड़की की बहादुरी और अचानक हुए हमले से लुटेरा घबरा गया। वह खुद को छुड़ाकर वहां से उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ। हड़बड़ाहट में लुटेरा अपना चाकू भी मौके पर ही छोड़ गया। शोर मचाते हुए लुटेरे के पीछे भागी सोनी वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे के भागने के बाद सोनी तुरंत दुकान से बाहर निकली और शोर मचाते हुए काफी दूर तक लुटेरे का पीछा किया। हालांकि लुटेरा फरार होने में कामयाब रहा। इलाके में हो रही जमकर तारीफ इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में सोनी वर्मा की बहादुरी को लेकर भारी उत्साह है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना लाडोवाल पुलिस का कहना है कि लड़की ने अपनी जान जोखिम में डालकर लूट की बड़ी वारदात को टाला है।