ऑरिसन अस्पताल में शव गायब होने का मामला:पुलिस कस्टड़ी में अस्थि-कलश, डीएनए रिपोर्ट के बाद परिवार को मिलेगा, तब होंगी अंतिम क्रियाएं
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
लुधियाना के औरिसन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बुजुर्ग महिला का शव बदलने का मामला गर्माता जा रहा है। परिवार अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। परिजनों ने आज भी अस्पताल के बाहर आकर प्रदर्शन किया। वहीं महिला का अस्थि कलश थाना सराभा नगर पुलिस की कस्टडी में है और परिवार को तब तक नहीं मिलेगा जब तक डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आ जाती। बुजुर्ग महिला का शव अंजू मदान के साथ बदला गया था। अंजू मदान के परिवार ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। जब वो अस्थियों को लेकर हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे तो पता चला कि अंजू मदान की जगह उन्होंने किसी और का संस्कार कर दिया। पुलिस ने अंजू मदान के परिवार से अस्थि कलश वापस लेकर अपने कब्जे में लिया। अज्ञात पर FIR ये किसे बचाया जा रहा है?परिवार का सवाल मृतक के पति ने मीडिया से बातचीत में पुलिस कार्रवाई को सबसे बड़ा सवाल बताया। उनका आरोप है कि जब शिकायत में साफ-साफ नाम दिए गए थे तब पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज करके किसे बचाने की कोशिश की है अस्पताल में स्टाफ भी था डॉक्टर भी फिर अज्ञात कौन है परिवार का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई जांच को कमजोर करने और अस्पताल को बचाने की कोशिश का संकेत देती है। अस्थियों को लेकर नया विवाद: अभी तक अस्थियां नहीं दीं मृतक के पति ने कहा मुझे मेरी पत्नी की अस्थियां तक नसीब नहीं हुईं आखिरी रीति रिवाज तक करने नहीं दिया जा रहा परिवार का कहना है कि मौत को 19 दिसंबर हो चुकी है जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भी किस्सी और ने किया है। लेकिन आज तक अस्थियां उनके हवाले नहीं की गईं। पुलिस का तर्क: डीएनए जांच के बाद ही मिलेंगी अस्थियां परिजनों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहले डीएनए टेस्ट से पहचान की पुष्टि होगी उसके बाद ही अस्थियां दी जाएंगी। परिवार का गंभीर आरोप है की पहले शव बदला गया अब सच छुपाया जा रहा है परिजनों का कहना है कि:जसवीर कौर का शव मोर्चरी से गायब मिला। अस्पताल में किसी दूसरी महिला का शव दे दिया गया। यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि बड़ी साजिश हो सकती है। पति जसवंत सिंह पहले ही शक जता चुके हैं कि अस्पताल ने अंग निकालने की कोशिश की होगी हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मानवाधिकार आयोग ने पहले ही भेजा नोटिस पूरा मामला पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है। आयोग ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर और ओरिसन हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। परिजनों की मांग स्पष्ट: जसवीर कौर के असली शव का पता लगाया जाए सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक की जाए अस्थियां तुरंत परिवार को सौंपी जाएं जिम्मेदार डॉक्टरों व स्टाफ पर नामजद कार्रवाई हो



