लुधियाना बुज़ुर्ग महिला का 15 तोला सोने का हार झपटा:CCTV में दो बाइक सवार युवक आए नज़र पुलिस ने मामला दर्ज किया

लुधियाना 22 नवंबर की रात फिरोज़पुर रोड स्थित हयात होटल में एक शादी समारोह के दौरान हुई सोने की चेन स्नैचिंग की वारदात का CCTV वीडियो सामने आ गया है। इसके बाद पुलिस ने विक्रम मेहरा निवासी गांव दाद लुधियाना की शिकायत पर U/S 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विक्रम मेहरा ने जानकारी देते कहा सभी महिलाएं होटल के बाहर गेट के पास घोड़ी की रस्म के दौरान मौजूद थीं। इसी दौरान उनकी 85 वर्षीय ताई रमीला मेहरा भी वहीं खड़ी थीं। तभी पीछे से आए एक अज्ञात युवक ने भीड़ में घुसकर उनके गले से 15 तोले का सोने का हार झपट लिया और मौके से फरार हो गया। CCTV फुटेज में दिखा पूरा घटनाक्रम वीडियो में परिवार के लोग होटल के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक आते दिखते हैं जिनमें से एक युवक भीड़ का हिस्सा बनकर बुज़ुर्ग महिला के पास पहुंचता है और पलक झपकते ही उनका नेकलेस खींचकर भाग जाता है। फुटेज में ये भी नज़र आया कि दो परिवारिक सदस्य चोर के पीछे दौड़े, लेकिन वह साथी के इंतज़ार करती बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम मेहरा की शिकायत पर U/S 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने CCTV वीडियो कब्ज़े में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। होटल और आसपास के अन्य CCTV भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।