लुधियाना में घर के बाहर से बाइक चोरी:CCTV फुटेज आया सामने, पहले घूमता रहा युवक, फिर स्टार्ट करके ले गया
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
लुधियाना के न्यू जनता नगर में एक घर के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना शिमलापुरी थाना क्षेत्र में हुई, जहां दो अज्ञात चोरों ने खड़ी बाइक को चुरा लिया। चोरी की यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक गली में बाइक के पास कुछ देर घूमते हैं। मौका मिलते ही वे मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर बाइक स्टार्ट करते हैं और उसे लेकर फरार हो जाते हैं। डेढ़ महीने पहले खरीदी थी बाइक बाइक के मालिक मनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले ही यह पुरानी बाइक खरीदी थी। मनप्रीत एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करते हैं और उनका परिवार लंबे समय से इसी मोहल्ले में रह रहा है। उन्होंने इस संबंध में शिमलापुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना शिमलापुरी के पुलिसकर्मी मोहन सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें चोरी की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। चोरी हुई बाइक का रंग सिल्वर है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर PB-10-GT-9846 है।



