लुधियाना में मौत के पुल पर देर रात बड़ा हादसा:ग्रे रंग की टोयोटा कार सूए में गिरी; पति-पत्नी घायल

लुधियाना जगराओं के पास गांव लिन्ना के नज़दीक एक सूआ (छोटी नहर) पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। ग्रे रंग की टोयोटा कार पुली से फिसलकर सीधे ड्रेन के पानी में जा गिरी। कार में सवार गांव सोहिया के गुरदीप सिंह और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं। रात 8 बजे हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। सोहिया निवासी गुरदीप सिंह अपनी पत्नी के साथ कार चला रहे थे। पुलिया के पास सामने से आती गाड़ियों की तेज लाइटों के कारण उन्हें रास्ता ठीक से नहीं दिखा और कार अनियंत्रित होकर सूए में जा गिरी। गांव वालों ने निकाला बाहर हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत और क्रेन की मदद से कार को सूए से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि पति-पत्नी को ज़्यादा चोटें नहीं आईं। मौत का पुल बन गई है यह पुलिया स्थानीय गांव वालों ने इस पुलिया को 'मौत का पुल' नाम दिया है। लोगों का कहना है कि यह पुलिया पूरी तरह असुरक्षित है और प्रशासन की लापरवाही है।पुलिया के दोनों तरफ कोई लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है। न ही कहीं रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। पुलिया के किनारों पर किसी भी तरह की बाउंड्री या सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई है। धुंध में और बढ़ेंगे हादसे गांव वालों ने बताया कि मौसम बदलने और घनी धुंध शुरू होने के बाद यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन के ढीले रवैये पर नाराज़गी व्यक्त की। एक ग्रामीण ने कहा की प्रशासन यहां लाइटें और बाउंड्री लगाकर लोगों की जान बचाए। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों से तत्काल इस 'मौत के पुल' पर सुरक्षा उपाय करने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि यहां तुरंत लाइटें लगवाई जाएं और मज़बूत बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए ताकि आने वाले समय में ऐसे जानलेवा हादसों को रोका जा सके।