लुधियाना में बच्चे से टक्कर के बाद विवाद, पत्थरबाजी:CCTV में कैद: बाइक सवारों ने की गुंडागर्दी, घरों पर चलाये ईंट-पत्थर
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
लुधियाना के थाना जमालपुर अंतर्गत राम नगर इलाके में एक विवाद के बाद पथराव का मामला सामने आया है। यह घटना तब शुरू हुई जब मुहल्ले में खेल रहे एक बच्चे को मोटरसाइकिल सवारों ने टक्कर मार दी। मुहल्ले के लोगों ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को धीमी गति से बाइक चलाने के लिए कहा। इसके बाद विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इन युवकों ने मुहल्ले में गुंडागर्दी करते हुए लोगों के घरों पर पथराव किया। इस घटना में दीपक नामक व्यक्ति के सिर पर चोट आई है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन मोटरसाइकिल सवारों को मुहल्ले में पथराव करते देखा जा सकता है। मुहल्ले वालों के अनुसार, हमलावरों ने एक थ्री-व्हीलर और एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मुहल्ले के लोगों का यह भी कहना है कि हमलावरों के पास तेजधार हथियार थे और वे पिस्तौल से मारने की धमकियां भी दे रहे थे। इस संबंध में मुंडिया चौकी के वरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।



