लुधियाना में सैटेलाइट टोल सिस्टम का विरोध:लाडोवाल टोल पर महारैली आज,10 लाख नौकरियों पर संकट

लुधियाना देश के टोल प्लाजा को कैशलेस कर सैटेलाइट डिजिटल सिस्टम से जोड़ने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आज लाडोवाल टोल प्लाजा पर राज्य स्तरीय विरोध रैली की जाएगी। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) और टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर आज 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कर्मचारी भारी संख्या में जुटकर सरकार के इस कदम का विरोध करेंगे। मीटिंग में बनी थी रणनीति: इससे पहले हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीआईटीयू के राज्य अध्यक्ष सचिव चंद्रशेखर और वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने इस डिजिटल सिस्टम को कर्मचारी विरोधी बताया था। बैठक के दौरान नेताओं ने चिंता जताई थी कि इस फैसले से देशभर के 10 लाख कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे और टोल फ्री पास धारकों पर भी अरबों रुपये का आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इसी बैठक में आज की महारैली की रूपरेखा तैयार कर अन्य किसान संगठनों और ट्रेड यूनियनों से समर्थन की अपील की गई थी। नेताओं का कहना है कि सैटेलाइट सिस्टम लागू होने से गांव वालों और आवश्यक सेवाओं को मिलने वाली टोल छूट खत्म हो जाएगी और हर किलोमीटर के हिसाब से सीधे बैंक खाते से पैसे कटेंगे जिसका सीधा फायदा सिर्फ चुनिंदा कॉर्पोरेट घरानों को होगा। आज की रैली के माध्यम से कर्मचारी सरकार को इस फैसले को वापस लेने की चेतावनी देंगे।