लुधियाना लग्जरी कार में आए चोर:घर के बाहर खड़ी क्रेटा की चोरी CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात

लुधियाना के मछीवाड़ा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे खुद लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर चोरी करने पहुंच रहे हैं। ताजा मामला आरिया स्कूल के पास का है जहां शातिर चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार चुरा ली । है। सफेद कार में आए थे 'हाईटेक' चोर सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दो चोर एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। तड़के सुबह हुई इस वारदात में चोरों ने बड़ी ही चालाकी से पूरी रेकी की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोरों की नजर गली में खड़ी क्रेटा गाड़ी पर थी। सीसीटीवी में क्या दिखा सबसे पहले एक चोर अपनी गाड़ी से बाहर निकलता है। वह देखता है कि क्रेटा गाड़ी का फ्रंट शीशा थोड़ा खुला हुआ है। वह अपना सिर खिड़की के अंदर डालकर गाड़ी को अंदर से खोलने की कोशिश करता है। तभी पीछे से उसका दूसरा साथी आता है जिसने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी और अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह ढका हुआ था। दोनों चोर एक बार वापिस अपनी गाड़ी के अंदर बैठते हैं। पहला चोर कंडक्टर सीट पर बैठता है और सफेद शर्ट वाला पीछे वाली सीट पर। करीब 1 मिनट बाद वे बाहर निकलते हैं और आसपास का जायजा लेते हैं। बीच में उन्हें किसी के आने का अहसास होता है तो वे तुरंत छिपने के लिए वापस अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं। फिर बाहर निकलते हैं। फिर पहला चोर गाड़ी का गेट खोलने में कामयाब हो जाता है। जैसे ही गेट खुलता है गाड़ी की लाइट जल उठती है। एक चोर अपनी उस गाड़ी को लेकर निकला जिसमें वे आए थे और दूसरा चोरी की गई क्रेटा को लेकर रफूचक्कर हो गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।