पत्नी के चरित्र पर शक,बच्चे को रेलवे ट्रैक पर फेंका:लुधियाना में मालगाड़ी की 2 बोगियां ऊपर से गुजरीं, लोको पायलट ने बचाई जान

लुधियाना में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक व्यक्ति ने अपने साढे़ तीन साल के बेटे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। यह देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाए। तब तक इंजन समेत दो बोगियां बच्चे के ऊपर से निकल गई थीं। लेकिन बच्चा हिलाडुला नहीं जिससे पटरियों के बीच सुरक्षित रहा। फिर मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन का रिमांड लिया है। बच्चा उसकी मां को सौंप दिया है। सिलसिलेवार तरीके से जानें पूरा मामला... लोको पायलट ने क्या बताया...