लुधियाना में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना:ससुर पर बहू से दुष्कर्म का आरोप, पति ने नहीं दिया साथ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
पंजाब के लुधियाना में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय विवाहिता ने अपने ही ससुर पर दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। दहेज उत्पीड़न और गलत नज़र पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इस दौरान उसका ससुर उस पर गलत नज़र रखने लगा था जिससे वह काफी असहज महसूस करती थी। पति ने नहीं दिया साथ उल्टे सवाल उठाए पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार अपने पति को ससुर की हरकतों के बारे में बताया और मदद मांगी। लेकिन दुख की बात है कि पति ने अपनी पत्नी का साथ देने के बजाय उसी पर सवाल उठाए और ससुर का पक्ष लेते हुए उल्टा बोलने लगा। इस कारण पीड़िता को अपने ही घर में अकेलापन महसूस होने लगा । दुष्कर्म और लगातार डराना-धमकाना आरोप के मुताबिक14 दिसंबर को ससुर ने किसी बहाने से उसे अपने कमरे में बुलाया। जैसे ही पीड़िता कमरे में गई ससुर ने दरवाजा बंद कर दिया और जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने बताया कि उसने काफी विरोध किया और ससुर को रोकने की भी कोशिश की लेकिन आरोपी नहीं रुका।अगले दिन 15 दिसंबर को जब पति काम पर चला गया तब ससुर ने एक बार फिर पीड़िता को डराया-धमकाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ससुर बाथरूम में आपत्तिजनक हालत में खड़ा होकर उसे इशारों से बुला रहा था जिससे वह बुरी तरह डर गई। जान बचाकर भागी पीड़िता ससुर की लगातार ऐसी हरकतों से डरी-सहमी पीड़िता ने इसके बाद ससुराल छोड़ दिया और किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने पुलिस में जाकर आपबीती सुनाई। पुलिस जांच में जुटी महिला की शिकायत के आधार पर लुधियाना पुलिस ने फौरन BNS की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए जांच की जा रही है।



