लुधियाना में MC पार्किंग बनी वाहन चोरों का फेवरेट प्वाइंट:जोन-A रोजाना स्कूटी-बाइक हो रहे चोरी, कर्मचारियों ने अब चैन से बांधे वाहन
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
लुधियाना नगर निगम हेडक्वार्टर जोन-A में इंप्लाइज की पार्किंग चोरों का फेवरेट प्वाइंट बन गया है। पार्किंग से रोजाना स्कूटी-बाइक चोरी हो रहे हैं। बाइक चोरी होने के बाद कर्मचारी थाना डिवीजन नंबर तीन में शिकायत भी देते हैं लेकिन बाइक चोरी होनी की घटनाएं फिर भी नहीं रुक रही। नगर निगम कर्मियों के पार बाइक-स्कूटी चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हैं। पुलिस और निगम अफसरों की अनदेखी से नाराज कर्मचारियों ने अब स्कूटी-बाइक को चैन से बांधना शुरू कर दिया है ताकि चोरी उसे चोरी करके न ले जाए। एक महीने के भीतर एक ही कर्मचारी का पहले बाइक चोरी हुआ और आज उसकी स्कूटी चोरी हो गई। इसके अलावा जोन ए के अन्य कर्मचारी भी सामने आए जिनके बाइक चोरी हुए हैं। ऋषि राज बोला, 26 नवंबर को बाइक चोरी हुआ आज एक्टिवा नगर निगम जोन ए में कार्यरत कर्मचारी ऋषि राज ने बताया कि 26 नवंबर को नगर निगम के गेट से उसकी बाइक चोरी हुई। उसके बाद उसने एक पुरानी एक्टिवा ली। तब से वह एक्टिवा पर दफ्तर आ रहा था। आज उसका एक्टिवा भी चोरी हो गया। उसका आरोप है कि पार्किंग में तैनात कर्मचारी भी ध्यान नहीं देता है और जो आता है बाइक निकालकर चले जाता है। 4 दिसंबर को पार्किंग के अंदर से बाइक चोरी नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी जगदीश ने बताया कि चार दिसंबर को उसने अपना मोटर साइकिल कर्मचारियों की पार्किंग में खड़ा किया। शाम को छुट्टी के वक्त जब बाइक लेने गया तो वहां बाइक मौजूद नहीं था। सीसीटीवी चेक किए तो एक चोर गेट के बाहर से आया और पार्किंग में जाकर बाइक चोरी करके ले गया। थाने में रिपोर्ट दी तो उन्होंने सिर्फ कच्ची रिपोर्ट दर्ज की। पब्लिक के मोटर साइकिल-स्कूटर हो रहे चोरी नगर निगम के एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि 18 नवंबर को उसका मोटर साइकिल चोरी हुआ। उसी दिन नगर निगम में काम करवाने आए एक अन्य व्यक्ति का मोटर साइकिल भी चोरी हुआ। उन्होंने कहा कि नगर निगम जोन के बाहर से आम लोगों के मोटर साइकिल स्कूटर भी चोरी हो रहे हैं। चोर कई बार सीसीटीवी में हो चुका है कैद स्कूटर बाइक स्कूटर चोरी की घटनाएं कई बार सीसीटीवी में कैद भी हो चुकी हैं। ऋषि राज ने बताया कि उसकी बाइक चोरी करने वाला पहले बाइक के पास आया और करीब दो तीन मिनट बैठा रहा। फिर वहां से आगे निकला और फिर बाइक के पास आया। उसने बाइक को चाबी लगाई और स्टार्ट करके ले गया। सीसीटीवी में उसका पूरा चेहरा दिख रहा है।



