लुधियाना मॉडल टाउन इलाके में दिनदहाड़े चोरी वीडियो:चोर दो तेल के टिन उठाकर हुआ फ़रार,CCTV में कैद हुई वारदात
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
लुधियाना के मॉडल टाउन इलाके से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है जिसका वीडियो अब CCTV कैमरे में कैद होकर सामने आया है। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक नौजवान काली रंग की एक्टिवा पर सवार होकर एक दुकान के बाहर आता है। एक्टिवा पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई युवक ने लाल रंग के कपड़े, नीले रंग की पैंट पहन रखी थी और सिर पर नीली टोपी लगी हुई थी। वह रेस्टोरेंट के बाहर कुछ देर रुकता है, जहां पास में तेल के कुछ टिन रखे हुए थे। युवक पहले इधर-उधर देखता है फिर बड़ी ही आसानी से दो तेल के टिन उठाकर अपनी एक्टिवा पर रखता है। इसके बाद बिना किसी डर के युवक वहां से एक्टिवा लेकर फरार हो जाता है। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में रोष देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और पुलिस को भी इसकी सूचना दिए जाने की बात कही जा रही है।



